कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ, विश्लेषण और वाक्य प्रयोग

Meaning
कुत्ते की मौत मरना मुहावरे का अर्थ (kutte ki maut marna muhavare ka arth) – बुरी तरह मरना, बहुत दर्दनाक मौत मरना

कुत्ते की मौत मरना टिप्पणी

इस मुहावरे का मतलब होता है बहुत दर्दनाक मृत्यु पाना या अकाल मृत्यु मरना. परंतु कुत्ते की मौत ही क्यों? बकरी की मौत, घोड़े की मौत, इंसान की मौत ही क्यों नहीं.

क्योंकि कुत्ता ज्यादातर दर्दनाक मृत्यु ही मरता है इसमें पालतू कुत्ते exception है. कई बार आपने देखा होगा कि कुत्ता या कुत्ते का बच्चा गाड़ी के नीचे आ जाता है जिससे उसके शरीर से चीरफाड हो जाता है और वह कई घंटों तक वहां पड़ा रहता है रोता रहता है चीत्कार करता रहता परंतु कोई भी उसके देखने नहीं आता और वह पड़े-पड़े मर जाता है परंतु जब मानव मरता है तब उसके परिवार, संगीसाथी पास होते हैं और उसका इलाज व देखभाल भी करते हैं.

कुत्ते की मौत मरना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – कई सालों से ड्रग माफिया मोहन पुलिस के शिकंजे से बचा हुआ था लेकिन आज बहुत कुत्ते की मौत मारा

वाक्य – गांव के लोगों ने गाय भैंस चुराने वाले चोरों को कुत्ते की मौत मारकर जमीन में गाड़ दिया

वाक्य – हर इस्लामिक आतंकवादी जो हूरों के सपने देख जिहाद करता हैं अंत में वह कुत्ते की मौत ही मरता है

वाक्य – जिसने कई लोगों का कत्लेआम किया आज वही पुलिस के हाथों कुत्ते की मौत मारा

वाक्य – अगर तुम इसी तरह से गलत काम में लिपटे रहे तो 1 दिन कुत्ते की मौत मरोगे