हाथ लगना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हाथ लगना मुहावरे का अर्थ (haath lagna muhavare ka arth) – किसी वस्तु या व्यक्ति की प्राप्ति होना

हाथ लगना पर टिप्पणी

यह तो बड़ा ही सामान्य और सरल मुहावरा है जिसका अर्थ शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ना जानता हो. जब हम कोई वस्तु पाना चाहते हैं तो उसके लिए मेहनत करते हैं और जब वह वस्तु हमें मिल जाए तो हम कहते हैं यह वस्तु आज मेरे हाथ लगी

उदाहरण – अक्सर जो लोग उधारी का पैसा लेकर गायब हो जाते हैं और काफी समय बीत जाने के बाद जब उधार देने वाला व्यक्ति जब उस व्यक्ति को ढूंढ लेता है तब वह कहता है अरे तुम आज हाथ लगे हो चलो निकालो मेरे पैसे

हाथ लगना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – 5 साल लगातार मेहनत करी है तब जाकर बैंक की नौकरी हाथ लगी है

वाक्य – पिंकी बड़ी भाग्यशाली है उसको कल रस्ते पर सोने का ब्रेसलेट हाथ लगा

वाक्य – मेरी स्कूटी की चाबी जो कल खो गई थी वह श्याम के हाथ लग गई 

वाक्य – पंकज सरिता के पीछे 3 महीने से लगा था अब जाकर हाथ लगी है

वाक्य – मैंने बहुत ढूंढा लेकिन घर के कागजात मेरे हाथ नहीं लगे