डंका बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
डंका बजाना मुहावरे का अर्थ (danka bajana muhavare ka arth) – प्रभाव जमाना।

डंका बजाना मुहावरे का अर्थ समझे

इस मुहावरे का अर्थ प्रभाव जमाना होता है।

पुराने जमाने में जब राजा को किसी सूचना के बारे में अपनी प्रजा को अवगत कराना होता था तब ढोल बजाकर अथवा डंका बजाकर सूचना दी जाती थी।

‘डंका’ का अर्थ नगाड़ा भी होता है।

वैसे ही जब किसी व्यक्ति को अपनी महत्ता का प्रभाव जमाना होता है तब वह ऐसा कार्य करता है जिससे हर जगह उसकी महत्ता का समाचार सब को पता चल जाता है अतः उसके नाम का डंका  बज जाता है।

डंका बजाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – तेनालीराम ने कभी अपने पांडित्य से पूरे राज्य में अपने नाम का डंका बजा दिया था।

वाक्य – प्लेसमेंट(placement) में बोथरा ने सबसे ज्यादा का पैकेज पाकर अपने हुनर का डंका बजा दिया।

वाक्य – रामू अपने गांव का पहला इंजीनियर बनकर अपने नाम का डंका बजा दिया है।

वाक्य – इजराइल ने कभी 7 देशों को 7 दिनों में हराकर पूरे विश्व में अपनी शक्ति का डंका बजा दिया था।

वाक्य – शिवाजी महाराज ने मुगलों को हराकर हिंदू स्वराज स्थापित कर हिंदुओं का डंका बजा दिया था।