अक्ल पर पत्थर पड़ना पर टिप्पणी
अकल या बुद्धि पर पत्थर पड़ना मतलब अकल या बुद्धि नष्ट हो जाना. किसी के जन्म से ही अक्ल पर पत्थर पड़ा हो सकता है. उसकी बुद्धि जन्म से ही कमजोर हो सकती है परंतु ऐसा जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति का जन्म से ही बुद्धि भ्रष्ट हो. कभी-कभी विपरीत समय आता है तो कुछ काल के लिए लोगों के अकल पर पत्थर पड़ जाता है.
In English “lack of intelligence”.
lokokti
अक्ल पर पत्थर पड़ना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मेरे तो अक्ल पर पत्थर पड़ गया था जो मैंने सरिता जैसी डायन से शादी करी
वाक्य – जब विपरीत समय आता है तो अक्ल पर पत्थर पड़ जाता है
वाक्य – मेरे तो अक्ल पर पत्थर पड़ गया था जो मैंने मोनू पहलवान से पंगा लिया
वाक्य – आज तुम्हारे अक्ल पर पत्थर पड़ गया है क्या जो ऐसी बहकी बहकी बातें कर रहे हो
वाक्य – आर्यन को कुछ भी समझाना व्यर्थ है क्योंकि उसके तो अक्ल पर पत्थर पड़ा हुआ है