अरमान निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में कई सारे प्रयोग

Meaning
अरमान निकालना मुहावरे का अर्थ (armaan nikalna ka arth) – इच्छाएं पूरी करना

अरमान निकालना का अर्थ आसान भाषा में

हमारे जीवन में कई इच्छाएं होती है जो यदि पूरी हो जाए तो मन को प्रसन्नता मिलती है.

कई लोग अपनी इच्छा दवा कर रखते हैं यदि यह इच्छाएं पूरी हो जाए तब “अरमान निकालना” मुहावरे का प्रयोग होता है

यहां “अरमान” शब्द का अर्थ इच्छा होता है तथा “निकालने” का संबंध पूरा करने से है.

अरमान निकालना का वाक्य प्रयोग

वाक्य प्रयोग – एक बार रमेश की नौकरी लग जाने दो तब मैं सारे अरमान निकालूंगा.  

वाक्य प्रयोग – आज संजय को आने दो उसकी पिटाई करके अरमान निकालूंगा 

वाक्य प्रयोग – राकेश शहर जाने की तैयारी कर रहा है लगता है वहां जाकर सारे अरमान निकालेगा

वाक्य प्रयोग – हमारा बेटा बहुत कम कमाता है जिससे हमारे पकौड़े खाने के भी अरमान पूरे नहीं होते

वाक्य प्रयोग – यहां रहना तो बहुत ही कठिन है मेरे अरमान भी नहीं निकलते