दाल न गलना पर टिप्पणी
यह एक बहुत ही लोकप्रिय और बहुचर्चित मुहावरा है. जब किसी की दाल नहीं गलती तो मतलब बनता है कि चाल सफल ना होना, इच्छाएं पूर्ति ना होना.
दाल को दूसरे सब्जियों से गलने में ज्यादा समय लगता है इसलिए उसको प्रेशर कुकर में पकाया जाता है. उसी प्रकार जब किसी को अपना काम निकलवा ना होता है तो वह उसके पीछे लग जाता है, मेहनत करता है और समय देता है. परंतु जब उसका कार्य पूरा नहीं होता, इच्छा पूर्ति नहीं होती तब कहा जाता है “दाल ना गलना”.
In English “to cut no ice”.
दाल न गलना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – अरे भाई आगे बढ़ो यहां तुम्हारी दाल नहीं गलेगी
वाक्य – मैं सारा दिन सरकारी दफ्तर में अपना काम करवाने में लगा रहा लेकिन मेरी दाल नहीं गली
वाक्य – मैंने बहला-फुसलाकर मोहक से अपना काम निकलवाना चाहा लेकिन मेरी दाल नहीं गली
वाक्य – कश्मीर में जेहादी आतंकवादी कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी दाल नहीं गल रही
वाक्य – इस्लामी ताकते बहुत प्रयत्न कर रही है भारत को इस्लामिक मुल्क बनाने में लेकिन उनकी आज तक दाल नहीं गली