‘पीठ दिखाना’ का क्या मतलब है और वाक्य प्रयोग 

Meaning
पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ (peeth dikhana muhavare ka arth) – हार मान भाग जाना, पीछे हटना

पीठ दिखाना पर टिप्पणी

बहुत ही सामान्य, सरल व बहुचर्चित मुहावरा. प्राचीन काल में जब दो सेनाओं या गुटों में युद्ध होता था तब जो रण छोड़ कर भाग जाता था उनके लिए पीठ दिखाना वाक्य का प्रयोग होता था. किसी योद्धा के लिए पीठ दिखाना बड़ा ही शर्म का विषय है.

आज के जमाने मैं ‘पीठ दिखाना’ सिर्फ युद्ध से भागना तक ही सीमित नहीं बल्कि किसी भी क्षेत्र या कार्य से पीछे हटना, हार मान के भाग जाना है. 

In English “to betray”, “flee from the battlefield”.

पीठ दिखाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – खूंखार शेर को आता देख सारे शिकारी पीठ दिखाकर भाग गए

वाक्य – मोहक ने मोनू पहलवान को चुनौती तो दे दी मगर देख लेना वह अवश्य ही पीठ दिखा देगा

वाक्य – चमकौर के युद्ध में चंद सिखों ने मुगलों की बड़ी सेना देख पीठ नहीं दिखाई

वाक्य – भारतीय सैनिक देश की रक्षा में बलिदान हो जाते हैं मगर पीठ नहीं दिखाते

वाक्य – पीठ दिखाकर भागना तो कोई रमेश से सीखे