काठ का उल्लू पर टिप्पणी
“काठ” लकड़ी को कहते हैं. अक्सर देखा गया है कि “उल्लू” शब्द का इस्तेमाल दूसरों को मूर्ख बताने के लिए किया जाता है, और काठ शब्द का प्रयोग उल्लू के साथ बन जाता है “काठ का उल्लू” जिसका मतलब होता है कि कोई व्यक्ति महामूर्ख है
ऐसा कोई व्यक्ति जो मूर्खो हो, जीसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं समझे तो उस पर माथा खराब करके कोई फायदा नहीं तभी काठ का उल्लू मुहावरे का प्रयोग होता है. इसका समानार्थी मुहावरा है उल्लू बनाना
काठ का उल्लू का वाक्य में प्रयोग
वाक्य – राकेश को आटा लेने भेजा तो वह दाल उठाकर ले आया आखिर है तो वह काठ का उल्लू ही
वाक्य – ट्विंकल तो काठ की उल्लू है उसे इतना समझाया कि वहां मत जा फिर भी रोज चले जाती है
वाक्य – दो दिन से तुम एक ही पन्ना पढ़ने में लगे हो क्यों काट के उल्लू हो क्या
वाक्य – यह तो काठ का उल्लू है इसे समझा के कोई फायदा नहीं चलो हम आगे चलते है