रंगा सियार होना पर टिप्पणी
वैसे तो जो लोग चालाक और कपटी होते हैं उनकी लोमड़ी से तुलना की जाती है. लोमड़ी से मिलता जुलता दूसरा प्राणी है सियार और यह भी किसी व्यक्ति के लिए तभी प्रयोग होता है जब उसे कपटी धोखेबाज हम कहना चाहते हैं
रंगा सियार होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मोहक पर विश्वास मत करना वह तो पूरा रंगा सियार है
वाक्य – हमारे देश के राजनीति वाले पूरे रंगा सियार होते हैं, वोटिंग के बाद गायब हो जाते हैं
वाक्य – आजकल ऐसा जमाना है जहां सभी रंगा सियार जान पड़ते हैं
वाक्य – संजय पूरा रंगा सियार है रो-रो कर पैसा ले लेता है और वापसी के समय फोन तक नहीं उठाता
वाक्य – कर्मफल के अनुसार जो व्यक्ति रंगा सियार होते हैं वह अंत में दुखी ही होते हैं