पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ (papad belna muhavare ka arth) – काफी संघर्ष करना, तरह तरह के प्रयास करना

पापड़ बेलना पर टिप्पणी

वैसे तो अगर हम पापड़ बेलने की बात करें तो तेल में पापड़ तलना कोई बड़ी बात नहीं पर मुहावरे के तौर पर इसका मतलब होता है काफी संघर्ष करना किसी कार्य की सिद्धि में कभी-कभी हमें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तब इस वाक्य का प्रयोग होता है ‘पापड़ बेलना’.

In English “to undergo hardships”.

पापड़ बेलना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आज मैं जिस भी पद पर हूं उसके लिए मुझे काफी पापड़ बेलने पड़े हैं

वाक्य – सरकारी दफ्तर में हर बार काम निकलवाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं

वाक्य – सरिता जैसी सुंदरी को प्यार में फंसाने के लिए मैंने कई पापड़ बेले हैं

वाक्य – मैंने अपना व्यापार चलाने में बहुत पापड़ बेले हैं 

वाक्य – कितने पापड़ बेले हैं तब जाकर सरकारी नौकरी मिली है