आड़े हाथों लेना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग 

Meaning
आड़े हाथों लेना मुहावरे का अर्थ (aade hatho lena muhavare ka arth) – अवसर पाकर खरी खोटी सुनाना

आड़े हाथों लेना टिप्पणी 

आड़े हाथों लेना एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है किसी को बुरा भला कहना, खरी खोटी सुनाना. 

उदाहरण(example) : जो लोग आलसी होते हैं पढ़ते लिखते नहीं या काम नहीं करते तब ऐसे लोगों पर आक्रोश करके उन्हें खरी-खोटी सुनाया जाता है या कहे तो उन्हें आड़े हाथों लिया जाता है. दूसरी और किसी से काम में भारी गलती हो जाए समय पर काम ना हो तो भी लोगों को आड़े हाथों लिया जाता है

In English “”.

आड़े हाथों लेना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मोहक ने मेरे पैसे कई दिनों से नहीं चुकाए इसी कारण मैंने उसे आज आड़े हाथों लिया

वाक्य – आज संजय कक्षा में देरी से पहुंचा तो अध्यापक ने उसे आड़े हाथों लिया

वाक्य – बढ़ते तेल के दाम से देश में काफी आक्रोश है इसी के तहत विपक्ष ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया

वाक्य – पंकज आज बीमारी का बहाना बनाकर स्कूल नहीं गया, यह जान पिताजी ने उसे आज आड़े हाथों लिया

वाक्य – बड़े अफसर को तो मौका चाहिए किसी दूसरे को आड़े हाथों लेने का