आग में कूदना मुहावरे पर टिप्पणी
आग में कूदना इसका सीधा मतलब निकाले तो जोखिम में पढ़ना जहां खतरा हो
आग में कूदने से मृत्यु भी हो सकती है इसलिए यहां जान का खतरा है और जो व्यक्ति आग में कूदने वाला है उसे खतरे का आभास पहले से ही होगा क्योंकि कोई जानबूझकर आग में नहीं कुदता या खतरे में नही कुदता
आग में कूदना का वाक्य में प्रयोग
वाक्य – लालू पहलवान को चुनौती देना मतलब आग में कूदना
वाक्य – राकेश ने सरकारी नौकरी छोड़कर आग में कूदने का काम किया है
वाक्य – हमारे देश के सैनिक देश की रक्षा के लिए कभी भी आग में कूदने से पीछे नहीं हटेंगे
वाक्य – जो समाज के हित के लिए हमेशा आग में कूदने को तैयार रहता है सही मायने में वही बलिदानी है