तीन तेरह करना टिप्पणी
असामान्यव कम प्रयोग में होने वाला मुहावरा जिसका मतलब होता है गायब हो जाना या बिखर जाना. कहीं कहीं पर भी जो लोग व्यर्थ की बहुत बातें करते हैं काम धाम नहीं करते तब भी उनके लिए बोला जाता है कि वह तो पूरे दिन तीन तेरह ही करता रहता है.
तीन तेरह करना वाक्य प्रयोग
वाक्य – छोटी सी बात पर कल लड़ाई क्या हो गई रमेश आज घर से तीन तेरह हो गया
वाक्य – जंगली सांड को आता देख सारे गांव वाले गांव छोड़ तीन तेरह हो गए
वाक्य – पिताजी को आता देख रमेश अपने दोस्तों के साथ तीन तेरह हो गया
वाक्य – पुलिस को आता देख पिछले दरवाजे से सारे चोर तीन तेरह हो गए
वाक्य – प्रभु श्री राम की विशाल वानर सेना देख रावण की राक्षस सेना 3 13 हो गई