टस से मस न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌टस से मस न होना का अर्थ (tas se mas na hona ka arth) – विचलित ना होना, जरा भी ना हिलना

टस से मस न होना पर टिप्पणी

इस मुहावरे का सटीक अर्थ है विचलित ना होना परंतु अलग-अलग मामलों में इसका भिन्न अर्थ निकाला जा सकता है जैसे अपनी जगह से जरा भी ना हिलना, अपनी बात पर अड़े रहना, आदि.

In English “to be rigid”.

टस से मस न होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य –  आलसी सुरेश को इतना डांट फटकार लगाया कि कुछ काम कर ले फिर भी वह तो टस से मस नहीं हुआ

वाक्य – मैंने आर्यन को बहुत समझाया कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर ले लेकिन वह तो टस से मस नहीं हुआ

वाक्य – चलती बस में बूढ़ी अम्मा को देखकर भी अहमद अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ

वाक्य – गरीब लोग भूख से विलाप करते रहे लेकिन सेठ जी टस से मस नहीं हुए

वाक्य – मोहक बड़ा हटीला स्वभाव का है उसे किसी बात का फर्क नहीं पड़ता इसलिए वह तुम्हारी बात पर टस से मस नहीं हुआ