मुँह चुराना पर टिप्पणी
इसके समानार्थी मुहावरे है जी चुराना, आंखें चुराना, नजरे चुराना आदि
कभी-कभी जब आप रास्ते पर चल रहे होते हैं तो ऐसा कोई व्यक्ति जिससे आपकी बनती नहीं अथवा उसे आप बोलचाल नहीं रखना चाहते वह आपके सामने आ जाता है तब आप क्या करते हैं याद कीजिए?
तब आप मुंह दूसरी और करने लगते हैं ताकि वह व्यक्ति आपको ना देख पाए और जिस से आप बच जाए, इसी को “मुंह चुराना” कहते हैं
मुँह चुराना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जैसे ही सेठ उधारी का पैसा मांगने आया तो अब हम अपना मुंह चुराते हुए निकल पड़े
वाक्य – नौकरी ना लगने के कारण समाज में पंकज मुंह चुराता फिर रहा है
वाक्य – जबसे आर्यन अपने पिताजी के सामने गाली दी है, हमेशा मुंह चुराता रहता है
वाक्य – जब चोर को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा तब वह अपना मुंह चुराने लगा
वाक्य – ऐसी अभद्र हरकत करके अब रमेश सबसे मुंह छुपाता फिर रहा है