बाल बाल बचना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Meaning
बाल बाल बचना मुहावरे का अर्थ (baal baal bachna muhavare ka arth) – भारी संकट से बचना

बाल बाल बचना पर टिप्पणी

किसी संकट से जब हम निकल आते हैं या बच जाते हैं तब कहते कि मैं तो बाल-बाल बचा. संकट किसी भी प्रकार का हो सकता है उदाहरण के तौर पर कक्षा में अध्यापक द्वारा छात्रों को दंडित करना. यहां अध्यापक का दंड देना एक संकट है और जो इस संकट से बचेगा वह कह सकता है कि मैं तो मास्टर जी से बाल बाल बचा. दूसरी ओर किसी भारी बीमारी से यदि हम निकल आए तो हम कहेंगे कि मैं तो मरते मरते बचा.

In English the similar idiom will be “To have a narrow escape.”

बाल बाल बचना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य –  मास्टर जी आज सबको ही दंड दे रहे थे लेकिन मैं समय से होमवर्क करने के कारण बाल-बाल बच गया

वाक्य – नदी के तट पर सेल्फी लेते युवक का नदी में डूबने से बाल-बाल बच गया

वाक्य – वाहन हादसे में पूरी बस पलट गई थी काफी लोग क्षतिग्रस्त हो गए हैं मगर मैं बाल-बाल बच गया

वाक्य – 2020 मैं कोरोना जैसी भयंकर महामारी से हमारा परिवार बाल-बाल बचा था