पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ (pet me dadi hona muhavare ka arth) – छोटी आयु में ही ज्ञानी हो जाना

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना पर टिप्पणी

हिंदी साहित्य में कई अजीबोगरीब मुहावरे हैं जिनमें से एक यह भी है “पेट में दाढ़ी होना”. सुनने में तो बड़ा ही अटपटा सा लगता है अब आप ही बताइए पेट में दाढ़ी कैसे हो सकती है पेट कहां दाढ़ी कहां. मगर हां कई लोगों के पेट पर बाल अवश्य होता है.

यदि कोई व्यक्ति कम उम्र में ही चतुराई समझदारी दिखाने लगे तो ऐसे बालक के लिए “पेट में दाढ़ी होना” मुहावरा व्यंग के रूप में प्रयोग होता है.

In English it means “become wise at a young age”

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – 16 साल का संजय राजनीति के वाद विवाद में सब को हरा देता है सब कहते हैं उसके तो पेट में दाढ़ी है 

वाक्य –  तुलसीदास जी ने जन्म लेते ही राम नाम का उच्चारण किया था इसे कहते हैं पेट में दाढ़ी होना

वाक्य – रमेश है तो 3 फीट का लेकिन बातें 5 फ़ीट के व्यक्ति की तरह करता है, इसे कहते हैं पेट में दाढ़ी होना

वाक्य – कोई भी छोटू की बातें सुनकर कह सकता है कि उसके पेट में दाढ़ी है परंतु सच तो यह है कि वह बस बातें बनाने में ही माहिर है