अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌‌‌अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ (apna ullu seedha karna muhavare ka arth) – अपना काम निकलवाना

अपना उल्लू सीधा करना पर टिप्पणी 

इस संसार में हम सब हर दूसरे मानव पर किसी न किसी प्रकार से निर्भर है लेकिन कुछ लोग हमेशा अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए अपना काम निकलवाने के लिए लगे रहते हैं, इसी को अपना उल्लू सीधा करना कहते हैं.

आज का आधुनिक व्यक्ति सिर्फ अपने स्वार्थ सिद्धि में लगा है इसलिए दुखी रहता है उसे नहीं पता कि सुख दूसरों को देने से बढ़ता है.

In English “Achieving one’s own purpose by using others”.

अपना उल्लू सीधा करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – संजय तो उसी को मित्र बनाता है जिससे उसका उल्लू सीधा हो सके

वाक्य – सेठ को अपना उल्लू सीधा करवाना था इसलिए सरपंच के सामने जी हुजूरी कर रहा था 

वाक्य – इस दुनिया में अपना उल्लू सीधा करने के मामले में राजनेता सबसे आगे हैं

वाक्य – रमेश बहुत चतुर आदमी है. हमेशा अपना उल्लू सीधा कराने की ताक में रहता है