मुँह काला करना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
मुँह काला करना मुहावरे का अर्थ (muh kala karna muhavare ka arth) – कलंक लगना, अपमानित करना

मुँह काला करना पर टिप्पणी

अत्यंत ही साधारण, सामान्य व बहुचर्चित मुहावरा “मुंह काला करना”.  व्यक्ति की सुंदरता उसके मुंह से अधिक होती है शरीर के मुकाबले इसलिए आजकल लोग अपने मुंह पर अनेक प्रकार की क्रीम लगाते हैं ताकि उनके मुंह की शोभा बड़े जिससे उनके व्यक्तित्व में बाहर आएगा.

दूसरी और उनके मुंह पर कालिख लग जाए या काला रंग लग जाए तो कैसा लगेगा वह कहीं अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे ऐसे हालत में

उसी प्रकार मुंह काला करना मुहावरे का मतलब होता है कलंक लगना, अपमानित होना. यह जिस व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है वह व्यक्ति कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं होता अपमान व लज्जा के कारण.

In English

मुँह काला करना वाक्य में प्रयोग

वाक्य – इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान की सेना ने हर बार भारत से युद्ध में मुंह काला ही करवाया है

वाक्य – हमारे माननीय दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कई बार लोगों ने सीहाई से मुंह काला किया है

वाक्य – बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला

वाक्य – पड़ोस की लड़की पता नहीं कहां-कहां घूमती फिरती है एक दिन जरूर गांव में अपना मुंह काला करवा कर आएगी

वाक्य – घृणित कार्य करके हमारे लड़के  ने पूरे परिवार का मुंह काला कर दिया है