आम के आम गुठलियों के दाम लोकोक्ति का अर्थ और वाक्य प्रयोग एवं कहानी

Meaning
आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ (aam ke aam guthliyon ke daam ka arth) – दोहरा लाभ प्राप्त होना

आम के आम गुठलियों के दाम पर टिप्पणी

आसान भाषा में समझे तो आप मानिए कि कोई फल बेचने वाला है जो आम  बेचता है और वह आम के पैसे तो लेता ही अलग से आम की गुठलियों के भी दाम लेता है अर्थात वह दोहरा लाभ उठा रहा है एक ही वस्तु से.

दूसरा उदाहरण ले तो आप माने कि आपने 2nd hand साइकिल खरीदी कुछ महीने चलाने के बाद आपने साइकिल अपने दोस्त को यह कहकर बेच दी कि आपने नई खरीदी थी और साथ ही साथ जितने मैं अपने खरीदी थी उतने में ही बेच दी तो इससे आपको दोहरा लाभ प्राप्त हुआ साइकिल से. पहला लाभ तो यह की आपने उसे कुछ महीने चलाया और जितने में खरीदी उतने की ही बेच दी.

In English the proverb will be “Money for money and interest besides”.

आम के आम गुठलियों के दाम का वाक्य प्रयोग

वाक्य – स्क्रैप डीलर सस्ते में कबाड़ा खरीदते हैं और उसे अच्छे दाम पर दुबई जैसे देशों में बेच देते हैं, आखिर आम के आम गुठलियों के दाम

वाक्य – मैंने अपने घर की पुरानी पाइपों से एक टेबल बना लिया आखिर आम के आम गुठलियों के दाम

वाक्य – मैंने लोन लेकर जमीन खरीदी थी सस्ते में जो आज दुगनी हो चुकी है, इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम

वाक्य – मेरे इलाके में कुछ लोग पुराने लैपटॉप सस्ते में खरीदकर उसका server बनाते हैं इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के दाम

आम के आम गुठलियों के दाम पर कहानी