एक अनार सौ बीमार का सटीक अर्थ क्या है, वाक्य और कहानी

Meaning
‌‌‌एक अनार सौ बीमार लोकोक्ति का अर्थ (ek anar sau bimar ka arth) – वस्तु कम और मांग अधिक

एक अनार सौ बीमार पर टिप्पणी

यह एक बहुचर्चित कहावत है ना कि मुहावरा जिसका सरल मतलब यही है कि वस्तु तो एक है या कम है लेकिन उसकी चाह रखने वाले अनेक.

उदाहरण: इसका सबसे अच्छा उदाहरण है सरकारी नौकरी में भर्ती, सरकारी नौकरी हर साल कम होती जा रही है मगर applications हर साल बढ़ते जा रहे हैं फिर भी लाखों लोग हर साल तैयारी करके अप्लाई करते हैं मगर गिनती के 100-200 लोगों की ही जॉब लगती है. 

In English the proverb means “one post and a hundred candidates”.

एक अनार सौ बीमार का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मैं कुछ फल लेकर गरीबो में दान करने गया था मगर गरीबों की भीड़ ने मुझे घेर लिया, इसे कहते हैं एक अनार सौ बीमार

वाक्य – हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर इतना ज्यादा है कि एक रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए भी PHD और MBA करे हुए लोग भी अप्लाई करते हैं, आखिर एक अनार सौ बीमार

वाक्य – सरिता की सुंदरता से सारे लड़के उसे चाहते हैं मगर वह तो किसी एक की ही हो सकती है, एक अनार सौ बीमार

वाक्य – गांव में जब पता चला कि वहां सोने की प्रतिमा दबी हुई है तब सब गांव वाले उसे ढूंढने लगे, आखिर एक अनार सौ बीमार

एक अनार सौ बीमार पर कहानी (story)