अपना हाथ जगन्नाथ पर टिप्पणी
जगन्नाथ शब्द भगवान का ही एक नाम है. अपना हाथ जगन्नाथ से मतलब है कि हमारा हाथ भगवान के समान है अर्थात भगवान सब करने वाला है उनकी इच्छा से सब होता है उसी प्रकार यदि मानव दूसरों के भरोसे ना बैठा रहे और परिश्रम करे तो उसे फल की प्राप्ति हो सकती है, लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है.
अपना हाथ जगन्नाथ का लोग double meaning भी निकालते हैं परंतु उसका सही मतलब यही है कि अपना काम खुद करना चाहिए. हमारे हाथों में सारी शक्तियां विद्यमान है. हम अपने हाथों से परिश्रम करके कुछ भी पा सकते हैं.
In English “do your own work yourself”.
अपना हाथ जगन्नाथ का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मोहक बोला मेरा होमवर्क आज तुम कर दो तब मैं बोला अपना हाथ जगन्नाथ होता है इसलिए खुद से काम करो
वाक्य – घर बैठे बैठे शिवम अपने व्यापार से लाखों कमा लेता है आखिर अपना हाथ जगन्नाथ
वाक्य – हमारे गुरु जी कहते हैं अपना हाथ जगन्नाथ होता है
वाक्य – सरिता अपने घर का सारा काम खुद से करती है क्योंकि ‘अपना हाथ जगन्नाथ’