काम चांदी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
काम चांदी होना मुहावरे का अर्थ (kaam chandi hona ka arth) – अत्यधिक लाभ होना।

चांदी ही चांदी मुहावरे का अर्थ (chandi hi chandi ka arth) –  अत्यधिक धन लाभ होना।

काम चांदी होना मुहावरे का अर्थ समझे 

“काम चांदी होना” और “चांदी ही चांदी” होना यह दोनों एक ही मुहावरे है तथा अर्थ है बहुत लाभ होना. लाभ किसी भी प्रकार का हो सकता है यह जरूरी नहीं कि धन लाभ भी हो. वैसे तो ज्यादातर जहां धन लाभ की बात होती है वहां ‘चांदी ही चांदी’ होना का प्रयोग होता है

काम चांदी होना मुहावरे वाक्य प्रयोग

वाक्य जब वस्तुओं की गुणवत्ता की परख करने वाले रिश्वतखोर हो तो नकली माल बनाने वालों की चांदी तो होगी ही।

वाक्य राकेश सुरेश को खूब नकल कराता है जिससे उसकी परीक्षा में चांदी हो जाती है।

वाक्य एक बार मैं अफसर बन जाऊं फिर तो मेरी चांदी ही चांदी है।

वाक्य जबसे सेठ जी ने व्यापार ऑनलाइन किया है तब से उनकी तो चांदी ही चांदी है।

वाक्य जबसे पंकज जीजा ने खाने पीने की दुकान खोली है तब से उनकी चांदी ही चांदी है।