आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग 

Meaning
‌‌‌आँखें बिछाना मुहावरे का अर्थ (aankhen bichana muhavare ka arth) – प्रेम से स्वागत करना, प्रेम पूर्वक प्रतिक्षा करना

आँखें बिछाना पर टिप्पणी

हमारे द्वार पर कोई मेहमान आ जाए, कोई पड़ोसी आ जाए, या रिश्तेदार हम सबका सत्कार करते हैं लेकिन कोई अपना प्रिय जन जिससे हमारा गहरा लगाव हो वह आ जाए तब हम पूर्ण प्रेम से गदगद होकर उसका स्वागत-सत्कार करते हैं.

किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रेम पूर्वक स्वागत करने को “आंखें बिछाना” कहते हैं.

In English it means “to give a red carpet treatment”.

आँखें बिछाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – शिवम हमेशा मेहमानों के सत्कार में आंखें बिछा देता है

वाक्य जब 14 वर्ष के वनवास के बाद राम अयोध्या लौटे तब सभी अयोध्या वासियों ने आंखें बिछा दी 

वाक्य स्वतंत्र दिवस पर इस बार सभी देशवासी मोदी जी की आस में आंखें बिछाए खड़े रहेंगे

वाक्य इकलौता बेटा विदेश से आज लौटने वाला है इस समाचार से मा आंखें बिछाए बैठी है

वाक्य तेरे भक्तों को है इंतजार सांवरे, आंखें बिछाये खड़े द्वार साँवरे