अंगूर खट्टे होना मुहावरे का अर्थ (angoor khatte hona muhavare ka arth) –
- असफलता पर पर्दा डालना
- जब कोई वस्तु ना मिले तो उस वस्तु को ही खराब बताना
अंगूर खट्टे होना पर टिप्पणी
इस मुहावरे के साथ एक लोमड़ी का प्रसंग भी चर्चित है।
एक बार एक लोमड़ी पेड़ पर लटके अंगूर खाना चाहती थी और फिर वह बहुत प्रयास करती रही छलांग लगाती रही परंतु अंगूर तक नहीं पहुंच पाई। अंत में हार मान कर कहती है “अंगूर खट्टे हैं”। अपनी पराजय असफलता पर पर्दा डालने के लिए उसने ऐसा कहा।
In English “Sour Grapes”.
अंगूर खट्टे होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – राकेश परीक्षा में फेल होकर बोला शिक्षक ही बेकार है तब संजय बोला अंगूर खट्टे हैं
वाक्य – कड़ी मेहनत करने के बावजूद महेश की नौकरी नहीं लगी, अब महेश कहता है व्यापार करूंगा। इसे कहते हैं अंगूर खट्टे होना
वाक्य – टेस्ट मैच में हार कर कप्तान बोला हार जीत तो चलती रहती है, अंगूर खट्टे हैं।
वाक्य – जब उसे वैष्णो देवी चलने को कहा तो उसने मना करके बोला वहां बहुत ठंड पड़ती है, आखिर अंगूर खट्टे हैं।