बूंद बूंद से घड़ा भरना मुहावरे पर टिप्पणी
या एक मुहावरा है जिसका मतलब होता है यदि कोई मानव थोड़ा-थोड़ा जमा करें तो कुछ समय बीतने पर यह अधिक हो जाएगा।
कहा जाता है कि यदि आप रोज पिछले दिन के मुकाबले 1% अच्छा करने की कोशिश करें तो नया साल आते आते आप 365% अच्छा करने की क्षमता रखेंगे। आसान भाषा में आप 3-4 गुना ज्यादा सक्षम हो जाएंगे।
In English “Drop by Drop fills the ocean”.
बूंद बूंद से घड़ा भरता है वाक्य प्रयोग
वाक्य – अरे भाई बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है, अगर तुम रोज एक पन्ना पढ़हो तो साल के खत्म होते होते 365 पन्ने पढ़ लोगे।
वाक्य – श्याम हर महीने कुछ रुपए का निवेश स्टॉक मार्केट में करता था, रिटायर होते होते वह तो करोड़पति हो गया। सच ही कहा है बूंद बूंद से घड़ा भरता है।