रंग जमाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
रंग जमाना मुहावरे का अर्थ (rang jamana muhavare ka arth) – अपना प्रभाव डालना

रंग जमाना पर टिप्पणी

किसी कार्यक्रम, शादी या महफिल में यदि कोई पुरुष या स्त्री अपने किसी विशेष गुण से सबको मनमोहित कर लेता है या सबको आकर्षित कर लेता है, अपने नाम की धाक जमा लेता है तो लोग कहते हैं कि इसने तो रंग ही जमा लिया. 

उदाहरण के तौर पर यदि कोई बहुत सुंदर दिखता है और बोलने में भी चतुर है वह किसी भी कार्यक्रम में अपना रंग जमा सकता है अपना प्रभाव जमा सकता है.

रंग जमाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब से नया इंटर्न कंपनी में आया है सब पर अपना रंग जमा रहा है

वाक्य – पार्टी में रमेश सब पर अपना रंग जमाने के लिए सोने की घड़ी और चेन पहन कर गया था

वाक्य – सरिता अपनी वाकपटुता से सब पर रंग जमा लेती

वाक्य – मोदी जी जिस भी विदेशी दौरे पर जाते हैं सब पर अपना रंग जमा लेते हैं

वाक्य – शादी में क्या बढ़िया नाचा मोहक, बारातियों के सामने अपना रंग जमा लिया उसने