आसमान के तारे तोड़ना पर टिप्पणी
जब कोई कार्य कठिन होता है यह असंभव जान पड़ता है तब ऐसे कठिन असंभव कार्य को करने का जो साहस दिखाता है उसके लिए आसमान के तारे तोड़ना प्रयोग होता है.
अक्सर प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए यह लफ्ज़ बोलता है कि तुम्हारे प्यार में मैं आसमान के तारे तोड़ लाऊं. वास्तव में इस मुहावरे का मतलब होता है बहुत कठिन या असंभव कार्य करना.
आसमान के तारे तोड़ना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – आसमान के तारे तोड़ना कोई आसान काम नहीं
वाक्य – हिंदू पौराणिक कथाओं में जो असुर होते हैं वह ईश्वर को चुनौती देकर आकाश के तारे तोड़ने का साहस करते हैं
वाक्य – सरिता जोशी सुंदरी के लिए तो मैं आकाश के तारे तोड़ लाऊं
वाक्य – जहां करोना काल में किसी की नौकरी नहीं लग रही थी वही बोथरा ने आसमान से तारे तोड़ने का काम कर दिखाया और लाखों का पैकेज लगवा लिया
वाक्य – जीवन में हम तो कुछ खास नहीं कर पाए मगर तुमने भी कौन सा आसमान से तारे तोड़ लिए