जी चुराना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
जी चुराना मुहावरे का अर्थ (jee churana muhavare ka arth) – बचने का प्रयास करना, मन ना लगना

जी चुराना पर टिप्पणी

जी चुराने में “जी” शब्द का अर्थ मन से है. जी चुराना अर्थात मन ना लगना. 

जब किसी व्यक्ति का किसी काम में मन नहीं लगता तथा वह काम नहीं करना चाहता और उस काम से बचना चाहता है ऐसे व्यक्ति के लिए “काम से जी चुराना” कहा जाता है. ऐसे लोगो को कामचोर और आलसी भी कहा जाता है. 

उदाहरण – अक्सर बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता या जी नहीं लगता

जी चुराना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – साल भर तुमने पढ़ने से जी चुराया और अब फेल होने से डर रहे हो

वाक्य – पढ़ाई-लिखाई के नाम पर रमेश तो हमेशा जी चुराता है

वाक्य – सेठ ने नया नौकर रखा है मगर वह हमेशा काम से जी चुराता है

वाक्य – काम से जी चुराकर घर बैठना अच्छी बात नहीं है लोग क्या कहेंगे