आधा तीतर, आधा बटेर लोकोक्ति का मतलब
इस कहावत को समझने का सबसे अच्छा तरीका है इसका वाक्य प्रयोग पढ़ना है ।
‘तीतर’ और ‘बटेर’ दो अलग पक्षी है जो अलग रंग-रूप व गुण के होते हैं।
आधा तीतर, आधा बटेर अर्थात ऐसा पक्षी जो आधे शरीर से तीतर दिखता हो और आधे शरीर से बटेर। ऐसा प्राणी तो देखने में बड़ा अजीब और बेढंगा लगेगा ।
इसी प्रकार जब हम कुछ बेढंगा देख ले जो आधा कुछ और आधा कुछ और दिखता हो तब इस कहावत का प्रयोग किया जाएगा।
ऊपर दिए गए चित्र को देखें तो एक लड़के ने ऊपर शर्ट और घड़ी पहनी है और नीचे लूंगी। यह देखने से मुझे तो हंसी आ रही है, कैसा आधा तीतर आधा बटेर है ये।
आधा तीतर, आधा बटेर का वाक्य प्रयोग
वाक्य – रमेश ने जब जल्दबाजी में ऊपर सूट और नीचे लूंगी पहनी तब पिताजी बोले आधा तीतर आधा बटेर बन कर कहां जा रहे हो।
वाक्य – आजकल के नए गाने तो आधा तीतर आधा बटेर जान पड़ते हैं।
वाक्य – आज ऐसा विचित्र घोड़ा देखा जो गधे के समान छोटे आकार का था। इसे कहते हैं आधा तीतर आधा बटेर।