सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना का अर्थ और वाक्य

Meaning
‌‌‌‌‌सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना का अर्थ (sir mudate hi ole padna ka arth) – किसी कार्य की शुरुआत में ही बाधा आना

सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना पर टिप्पणी

“सिर मुड़ाते” का मतलब शायद सिर मोरना होता है. डायरेक्ट मीनिंग देखे तो ‘सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना’ क्या बनता है – किसी के सिर मोड़ने पर ओले पड़ना.

यह एक कहावत है जिसका मतलब होता है किसी कार्य की शुरुआत में ही दुर्भाग्य का घेरा लग जाना. जैसे आपने एक नई दुकान शुरू करी और पहले ही दिन किसी अफसर ने उसको सील कर दी.

In English proverb “his misfortune overtook him at the very outset”.

सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – रमेश ने अभी अभी दुकान खोली थी और वह थप भी हो गया, इसे कहते हैं सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना

वाक्य – हमने हरिद्वार की तरफ बस यात्रा निकाली ही थी कि शुरू में टायर पंचर हो गया, हमारे तो सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए 

वाक्य – हमारे बच्चे ने नर्सरी में जाना शुरू ही किया था कि वह भाग आया, हमारे तो सिर मुड़ाते ही ओले पड़े

वाक्य – जब पंकज ने seo का काम शुरू किया तभी गूगल का अपडेट आ गया और उसकी वेबसाइट डाउन हो गई, आखिर उसके तो सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए