तीन लोक से मथुरा न्यारी पर टिप्पणी
हिंदुओं के लिए मथुरा एक तीर्थ स्थल है यहां श्री कृष्ण का जीवन बीता और लीलाएं भी हुई, किसी कृष्ण भगत के लिए मथुरा अन्य जगह से सबसे अलग और अनूठा है।
इस कहावत का मतलब भी यही है सबसे अनूठा, अलग और अनोखा होना।
तीन लोक से मथुरा न्यारी का वाक्य प्रयोग
वाक्य – हमारी छोटी बेटी का सजने सवरने का ढंग ऐसा है जैसे तीन लोक से मथुरा न्यारी।
वाक्य – पिताजी इस्कॉन मंदिर से जुड़े हुए हैं और उनके लिए तो तीनो लोक से मथुरा न्यारी है।
वाक्य – सब लोग बैठ के खाते हैं लेकिन आर्यन तो लेट का खाता है। तीन लोक से मथुरा न्यारी।