तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का क्या अर्थ है

Meaning
तीन लोक से मथुरा न्यारी मुहावरे का अर्थ (teen lok se mathura nyari muhavare ka arth) – सबसे अनोखा, अनूठा, अलग

तीन लोक से मथुरा न्यारी पर टिप्पणी 

हिंदुओं के लिए मथुरा एक तीर्थ स्थल है यहां श्री कृष्ण का जीवन बीता और लीलाएं भी हुई, किसी कृष्ण भगत के लिए मथुरा अन्य जगह से सबसे अलग और अनूठा है।

इस कहावत का मतलब भी यही है सबसे अनूठा, अलग और अनोखा होना। 

तीन लोक से मथुरा न्यारी का वाक्य प्रयोग

वाक्य – हमारी छोटी बेटी का सजने सवरने का ढंग ऐसा है जैसे तीन लोक से मथुरा न्यारी।

वाक्य – पिताजी इस्कॉन मंदिर से जुड़े हुए हैं और उनके लिए तो तीनो लोक से मथुरा न्यारी है।

वाक्य – सब लोग बैठ के खाते हैं लेकिन आर्यन तो लेट का खाता है। तीन लोक से मथुरा न्यारी।