अगर मगर करना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌अगर मगर करना मुहावरे का अर्थ (agar magar karna muhavare ka arth) – बहाना बनाना, टालमटोल करना

अगर मगर करना टिप्पणी

यदि किसी प्रश्न या प्रश्न का सीधा उत्तर देने के बजाय उसे घुमाया जाता है, जिसका अर्थ है कि कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है, जिसका उद्देश्य सामने वाले को गुमराह करना है या किसी विशिष्ट कार्य को न करने का बहाना बनाना है। ऐसी स्थितियों को अगर मगर करना कहा जाता है।

In English it means “finding excuses for not doing something”.

अगर मगर करना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – जब भी मैं उधारी का पैसा वापस लेने जाता हूं वह अगर मगर करके बात टाल देता है

वाक्य – जब भी पिंकी को कुछ काम दो वह अगर मगर करने लगती है

वाक्य – शादी की बात छिड़ते ही शिवम अगर मगर करने लगता है मानो वह शादी ही नहीं करना चाहता

वाक्य – छोटू को पिताजी ने पढ़ाई की जगह खेलते हुए पकड़ लिया फिर क्या छोटू अगर मगर करने लगा

वाक्य – घूमने-फिरने की बात सुनकर रमेश अगर मगर करने लगता है