नमक मिर्च लगाना का क्या मतलब है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ (namak mirch lagana ka arth) – बातों को बढ़ा चढ़ाकर बताना

नमक मिर्च लगाना पर टिप्पणी

जिस प्रकार व्यंजन में नमक मिर्च स्वाद के लिए लगाया जाता है उसी प्रकार किसी की बात को हम बढ़ा-चढ़ा कर किसी दूसरे को बताए तो सुनने वाले को वह बात बड़ी आकर्षक लगती है.

किसी की बात में नमक मिर्च लगाने से दो व्यक्ति के बीच में लड़ाई भी हो सकती है या खबर का मतलब कुछ और ही निकल सकता है. अक्सर देखा गया है कि जो न्यूज़ चैनल है वह बात को इतनी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं कि आम जन भी आकर्षित हो जाता है.

Idiom in English “exaggerate”

नमक मिर्च लगाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – राकेश तो हमेशा मेरी गलतियों पर नमक मिर्च लगाकर बताता है

वाक्य – अब तुम रहने दो यू नमक मिर्च लगाकर बात को और आगे मत बढ़ाओ

वाक्य – ना केवल पिंकी इधर की बात उधर करती है बल्कि नमक मिर्च पहले लगाती है

वाक्य – जो लोग हमेशा खाली बैठे रहते हैं वह अक्सर बात को नमक मिर्च लगाकर बताते हैं

वाक्य – आजकल तो जैसे फैशन बन गया है न्यूज़ चैनल द्वारा खबर को नमक मिर्ची लगाकर बताना