चैन की नींद सोना टिप्पणी
“चैन” शब्द का अर्थ सोने या चांदी की चैन नहीं होता, इस शब्द का अर्थ होता है शांति या आराम. और चैन की नींद अर्थात आराम की नींद लेना बिना किसी तनाव या चिंता के.
नींद तो हम रोज ही लेते हैं परंतु कई लोग रोज रात को चिंता के साथ सोने जाते हैं जिसके कारण उन्हें नींद अच्छी नहीं आती या गहरी नींद नहीं आती. परंतु जब हम तनाव मुक्त होते हैं मन शांत होता है तो हमारी नींद काफी अच्छी होती है और गहरी होती.
In English “peaceful sleep”.
चैन की नींद सोना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – रमेश का कई दिनों से अटका हुआ काम आज पूरा हुआ, अब वह चैन की नींद सो सकेगा
वाक्य – एक बार बेटी की शादी कर लूं फिर चैन की नींद सो लूंगा
वाक्य – आज मेरी परीक्षा खत्म हुई है, आज तो मैं चैन की नींद सो लूंगा
वाक्य – मैंने कसम खाई थी कि जब तक मेरा व्यापार नहीं चलेगा मैं चैन की नींद नहीं सोऊंगा
वाक्य – मोहक भी बता नहीं कितना चिंता करता है इसलिए उसे रातों रात नींद नहीं आती