अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य 

Meaning
‌‌‌अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का अर्थ (akal ke ghode daudana muhavare ka arth) – कल्पनाएं करना, तरह तरह के विचार करना

अक्ल के घोड़े दौड़ाना पर टिप्पणी

यहां पर अक्ल के घोड़े से मतलब बुद्धि की कल्पना शक्ति से है और अक्ल के घोड़े दौड़ाना अर्थात अपनी कल्पना शक्ति का उपयोग करना और किसी विषय में कल्पना करना या विचार करना. जब कोई कठिन कार्य के बारे में निर्णय लेना होता है तब अक्ल के घोड़े दोराय जाते हैं.

In English “to exercise one’s mind”, “trying to find a solution for a problem”.

अक्ल के घोड़े दौड़ाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – मोहक तो परीक्षा के प्रश्नों के उत्तर में अक्ल के घोड़े दौड़ा कर कुछ भी लिख आता है 

वाक्य – कांग्रेस कश्मीर के मुद्दे पर अक्ल के घोड़े ही दौड़ाते रहे वहीं बीजेपी के शासन में तत्काल निर्णय हो गया

वाक्य – यह काम इतना आसान नहीं है तुम्हें रोज अक्ल के घोड़े दौड़ाने पड़ेंगे

वाक्य – मैं कौन सा व्यापार करूं इसका निश्चय करने के लिए मुझे काफी अकल के घोड़े दौड़ाने पड़े थे

वाक्य – अध्यापक ने बच्चों को विषय अच्छे से समझाने के लिए कहा आप सब अब अक्ल के घोड़े दोराओ