आँख उठाकर न देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
आँख उठाकर न देखना मुहावरे का अर्थ (aankh utha kar na dekhna muhavare ka arth) – तिरस्कार करना

आँख उठाकर न देखना पर टिप्पणी

जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं hi hello करते हैं तब eye contact बनाकर करते हैं, किसी से वार्तालाप करने के लिए आंखों से आंख मिलाना (eye contact) जरूरी है।

दूसरी ओर अगर हम किसीसे नजरें चुराए तो यह नजर अंदाज करने के बराबर होगा।

इसलिए किसी की ओर “आंख उठाकर न देखना” मतलब eye contact न बनाना, इससे हम सामने वाले को नजरअंदाज कर देते हैं और यह तिरस्कार करने के भी बराबर है।

आँख उठाकर न देखना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब सगे-संबंधी मिलने आते हैं तो आर्यन आँख उठाकर नहीं देखता

वाक्य – हमें गलत चीजों की ओर आंख उठाकर नहीं देखना चाहिए

वाक्य – मैंने लोगों से खूब मदद की मांग की पर किसी ने मेरी तरफ आँख उठाकर न देखा

वाक्य – राह में बैठे भिखारी की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देखता
वाक्य – वह अमीर क्या हो गया हमारी और आंख उठाकर भी नहीं देखते