अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
अंडे का शहजादा मुहावरे का अर्थ (ande ka shahzada muhavare ka arth) – अनुभवहीन व्यक्ति

अंडे का शहजादा पर टिप्पणी

दोस्तों यह “अंडे का शहजादा” भी कितना सटीक मुहावरा है और यह आजकल के शहरों के या रइस घरों के बच्चों पर सटीक बैठता है।

शहरों में ज्यादा सुविधा होने के कारण बच्चों को सब बैठे-बिठाए मिल जाता है, आजकल तो वैसे भी home delivery का जमाना है online book करो और order घर पर आ जाता है।

इससे होता यह है कि बच्चे बड़े अनुभवहीन हो जाते हैं, रहते तो घरों में शहजादा की तरह है मगर काम कोई बोल दो तो एक नहीं होता इनसे ।

अंडे का शहजादा का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आर्यन है तो पढ़ने-लिखने में तेज लेकिन बाकी मामलों में पूरा अंडे का शहजादा है

वाक्य – आजकल के शहरों के बच्चे बस अंडे के शहजादे है, कोई काम खुद नहीं कर सकते

वाक्य – अरे अंडे के शहजादे काम वैसे नहीं ऐसे करते हैं

वाक्य – श्याम अपने गांव से कभी बाहर नहीं गया, अंडे का शहजादा क्या जानेगा दुनिया के बारे में