ख्याली पुलाव पकाना पर टिप्पणी
ख्याली पुलाव पकाना मतलब काल्पनिक चिंतन में जीना या ऐसी बात करना जो असंभव हो जैसे आपने पूरे साल नहीं पड़ा लेकिन आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं टॉप करूंगा. दूसरा उदाहरण आप एक किसान हैं आपने खेत में बीज तो बोया ही नहीं परंतु घर में आकर आपने बोला कि इस साल खूब उपज होगी.
In English a similar idiom will be “castle in the air”.
ख्याली पुलाव पकाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – सारा जवानी तुमने ख्याली पुलाव पकाने में ही लगा दिया अब नौकरी नहीं लगी तो पछताने से क्या लाभ
वाक्य – रमेश कभी कहता IAS बनूंगा कभी कहता है डॉक्टर बनूंगा, जब देखो ख्याली पुलाव पकाते रहता है
वाक्य – परीक्षा सर पर है यो ख्याली पुलाव पकाना बंद करो वरना लेने के देने पड़ जाएंगे
वाक्य – रमेश तो हमेशा अपनी शादी का ख्याली पुलाव पकाता रहता है