कलेजा ठंडा होना पर टिप्पणी
इस मुहावरे में ‘कलेजा’ से तात्पर्य मानव के मन से हैं और ‘ठंडा’ से तात्पर्य शांति, प्रसन्नता से है. जब लंबे समय से मन में बैठी हुई कोई इच्छा पूरी हो जाए तब मन को परम शांति का आभास होता है इसी को कलेजा ठंडा होना कहते हैं.
इसका प्रसिद्ध उदाहरण होगा कि जब कोई वृद्ध व्यक्ति अपने नाती के होने का समाचार अथवा नाती के मुख को देखता है पहली बार.
कलेजा ठंडा होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब तक मैं अफसर ना बन जाऊ मैं किसी से मिलने नहीं जाऊंगा क्योंकि तभी मेरे कलेजे को ठंडक मिलेगी
वाक्य – जब तक मैं अपने अपमान का बदला ना ले लू तब तक मेरे कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी
वाक्य – कई वर्षों बाद सरिता को पुत्र प्राप्ति होने से आज उसके कलेजे को ठंडक हुई है
वाक्य – जब भारत अखंड हिंदू राष्ट्र बनेगा तभी मेरे कलेजे को ठंडक मिलेगी
वाक्य – राकेश कई महीनों से बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़ा था अब जाकर ठीक होने से उसके कलेजे को ठंडक पहुंची है