अंधे के हाथ बटेर लगना टिप्पणी
“बटेर” का अर्थ – एक प्रकार का जंगली पक्षी (quail)
इस कहावत में “अंधे” से मतलब अयोग्य व्यक्ति से है और “बटेर” से मतलब कोई बहुमूल्य वस्तु. जब किसी व्यक्ति को बिना परिश्रम किए कुछ बहुमूल्य वस्तु मिल जाए उदाहरण के तौर पर कुरूप को रूपवती मिल जाए, अनपढ़ को अफसर बना दिया जाए, राह चलते को सोना मिल जाए, आदि तब इस कहावत का प्रयोग होगा.
In English it means someone acquiring something too easily particularly when he does not deserve it.
अंधे के हाथ बटेर लगना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – SC ST वाले छात्रों के बड़े संस्था और कॉलेज में एडमिशन होना तो ऐसे है जैसे अंधे के हाथ बटेर लगना
वाक्य – पिंकी को सड़क पर पड़ा हुआ एक सोने का ब्रेसलेट मिला जिसकी कीमत लाखों में निकली, इसे कहते हैं अंधे के हाथ बटेर लगना
वाक्य – लल्लू लाल आठवीं फेल है फिर भी उसे सरिता जैसे सुंदरी शादी के लिए मिल गई, इसे कहते हैं अंधे के हाथ बटेर लगना
वाक्य – संजय काम कुछ करता नहीं फिर भी उसे पिता से करोड़ों की संपत्ति मिल गई, अंधे के हाथ बटेर लगना
वाक्य -जहां PHD करने वाले लोग बेरोजगार बैठे हैं वहीं 12वीं पास रमेश SSC CHSL निकाल 50,000 का वेतन ले रहा है