अन्धों में काना राजा पर टिप्पणी
“काना” शब्द का अर्थ – जिसकी आंखें टेढ़ी-मेढ़ी हो या तिरछा देखती हो.
अंधों में काना राजा एक कहावत है जिसका सीधा मतलब है कि अंधों के समूह में एक काना व्यक्ति भी राजा के समान होता है. यानी अंधों के समूह में कोई देख नहीं सकता परंतु एक ऐसा व्यक्ति है जो देख सकता है भले ही उसकी देखने की क्षमता विकृत है या उसे खराब दिखता है, फिर भी कुछ तो दिखता है.
जब मूर्खों के समूह में कोई थोड़ा भी बुद्धिमान व्यक्ति या गुण हीन व्यक्तियों के समूह में थोड़ा भी गुण रखने वाला व्यक्ति होता है तो “अंधों में काना राजा” का प्रयोग होता है.
Similar Idiom in English “A figure among ciphers”.
अन्धों में काना राजा का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – जब IIT का छात्र 10,000 वाली नौकरी में इंटरव्यू देने गया तो ऐसा लगा कि मानो अंधों में काना राजा हो
वाक्य – भुखमरी और गरीबी से पीड़ित गांव में 5,000 कमाने वाला संजय जाकर बस गया और अंधों में काना राजा बन गया
वाक्य – स्टेट लेवल पर कबड्डी खेला हुआ रमेश स्कूल के बच्चों को हराकर अंधों में काना राजा बन गया
वाक्य – अनपढ़ों के गांव में रमेश बस दसवी पड़ा है, इसे कहते हैं अंधों में काना राजा