अपनी खिचड़ी अलग पकाना का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ (apni khichdi alag pakana ka arth) – अलग-थलग रहना

अपनी खिचड़ी अलग पकाना पर टिप्पणी 

अगर आप की अभी पढ़ाई चल ही रही है तो आपने अक्सर देखा होगा कक्षा में एक ऐसा छात्र अवश्य होता है जो सबसे अलग-थलग रहता है, गुमसुम रहता है और बोलचाल नहीं रखता. ऐसे लोगों के लिए ही अपनी खिचड़ी अलग पकाना उपयोग में आता है. ऐसे लोग अपने ही काम में लगे रहते हैं और उनका दूसरों से कोई लेना-देना नहीं है.

In English “to do things in your own way”.

अपनी खिचड़ी अलग पकाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – सरिता हमेशा से अपनी खिचड़ी अलग पकाती आई है पता नहीं इससे उसके बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

वाक्य – भाई मुझे किसी से कुछ लेना देना नहीं है मैं तो अपनी खिचड़ी अलग  पकाता हूं 

वाक्य – आज के जमाने में सब अपनी खिचड़ी अलग पकाना चाहते हैं इसलिए न्यूक्लियर फैमिली बढ़ती जा रही है

वाक्य – गधे का बच्चा अपनी खिचड़ी अलग पकाता है

वाक्य – 4 लोगों के परिवार में एक आर्यन हीं अपनी खिचड़ी अलग पकाने वाला है