सहम जाना मुहावरे पर टिप्पणी
“सहम” शब्द का अर्थ भय, डर, खौफ होता है इसलिए सहम जाने का अर्थ भय से डर जाना होता है। भय के कारण सन्न रह जाना मुहावरे का भी प्रयोग होता है।
जहां व्यक्ति किसी कारण वश डर जाता है वहां “सहम जाना” क प्रयोग होता है।
सहम जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य – पेड़ पर विचित्र प्राणी देख सुशीला सहम गई।
वाक्य – दो ट्रकों की टक्कर से हुई तबाही देख मैं सहम गया।
वाक्य – हाथी को अपनी ओर आता देख राकेश सहम गया।
वाक्य – जब से सुरेश चोरी के कारण 1 साल की सजा काट के आया है तब से वह चोरी के नाम से ही सहम जाता है।
वाक्य – रात में विचित्र आवाज सुनकर में सहम गया।