अंग अंग ढीला होना टिप्पणी
जब आप कभी कबार बहुत थक हार के घर आते हैं तो अपने अनुभव किया होगा कि आपका शरीर ढीला पड़ने लगता है आप स्वता ही बिस्तर मे जा गिरते हैं सोने के लिए. और यदि इस अवस्था में आप बैठते हैं तो आभास होता है कि मैं कमजोरी से अब गिरु की कब गिरु.
अंग अंग ढीला होना का यही मतलब है बहुत थक जाना, अत्याधिक थक जाना.
In English “to be extremely tired”.
अंग अंग ढीला होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – खेतीबाड़ी से वापस आकर मेरा तो अंग अंग ढीला होने लगता है
वाक्य – कल मैंने रात भर जाग कर काम किया इसलिए अभी मेरा अंग अंग ढीला हो रहा है
वाक्य – रामू कैसा व्यक्ति है उसको तो बैठे-बैठे ही बिना कुछ काम करें अंग अंग ढीला होने लगता है
वाक्य – लंबी यात्रा से आने के बाद मेरा अंग-अंग ढीला पड़ने लगा और मैं तत्काल सो गया
वाक्य – पुराने जमाने में लोग चार धाम यात्रा पैदल करते थे और एक रमेश है चांद सीढ़ियां चढ़ने से ही उसका अंग अंग ढीला पड़ गया