श्री गणेश करना पर टिप्पणी
जब हम किसी अच्छे कार्य की शुरुआत करते हैं तब इस मुहावरे का प्रयोग होता है. दोस्तों ‘श्री गणेश करना’ का सीधा अर्थ लोग आपको कोई कार्य प्रारंभ करना बताएंगे जो कि ठीक भी है मगर श्रीगणेश करने का सही मतलब शुभारंभ करना होता है.
क्योंकि इसमें ‘गणेश’ शब्द का प्रयोग हुआ है गणेश विघ्नहर्ता है और सब शुभ कार्यों से पहले गणेश जी का नाम स्मरण कर श्रीगणेश किया जाता है.
In English “to inaugurate”.
श्री गणेश करना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – अरे पंडित जी आप शुभ विवाह की रसम का श्रीगणेश कीजिए
वाक्य – रमेश तुम्हें पुराने गिले-शिकवे भुलाकर नई दोस्ती का श्रीगणेश करना चाहिए
वाक्य – अगले महीने मैं अपने मिठाई की दुकान का श्री गणेश करूंगा इसलिए आपको भी पधारना है
वाक्य – पता नहीं मेरे जीवन में दिव्य भक्ति का श्रीगणेश कब होगा
वाक्य – कांवरियों की टोली सुबह 8 बजे हरिद्वार की तरफ श्री गणेश करेगी इसलिए सब समय पर पधारे