लोहा लेना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग 

Meaning
लोहा लेना मुहावरे का अर्थ (loha lena muhavare ka arth) – मुकाबला करना, सामना करना

लोहा लेना पर टिप्पणी

किसी जटिल समस्या या शत्रु का सामना करना ही लोहा लेना होता है. अब चाहे किसी से साहस पूर्वक लड़ाई करनी हो या किसी जटिल समस्या का सामना करना हो. दोनों में साहस की आवश्यकता है. साहस के साथ ही दोनों का सामना किया जा सकता है या कहे तो लोहा लिया जा सकता है.

एक दूसरा भी मुहावरा है लोहा मानना इसे भी जरूर पढ़ें.

लोहा लेना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जो मुसीबत के समय घुटने नहीं टेकता बल्कि मुसीबत से लोहा लेता है जीवन में वही सफल निकलता है

वाक्य – लाखों की तादात रखने वाली मुगल सेना से सिखों ने चमकौर के युद्ध में अकेले लोहा लिया था

वाक्य – कई वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का प्रयास किया तब जाकर आज देश आजाद है

वाक्य – कश्मीर की घाटियों में भारतीय सेना अकेले इस्लामिक आतंकवादियों से लोहा लेती है

वाक्य – जब लकड़बग्घा का समूह शेर पर हमला करते हैं तब शेर अकेला ही सबसे लोहा लेता है