दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में
जीवन संघर्ष का नाम है।हर कार्य मेहनत मांगता है मगर यह जरूरी नहीं कि हमें हमेशा लाभ ही मिले।
किसी कार्य से लाभ मिलता है अथवा दूसरे से हानि।एक जगह से लाभ मिले तो प्रसन्नता होती है यदि दो कार्य से लाभ मिले अथवा हर जगह से लाभ मिले तो फिर हमारे खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
इस परिस्थिति में दोनों हाथों में लड्डू मुहावरे का प्रयोग होता है।
दोनों हाथों में लड्डू होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य प्रयोग – आज वह इंस्पेक्टर है अगर कल को वह आईएएस(IAS) बन गया तो मानो दोनों हाथ में लड्डू।
वाक्य प्रयोग – रमेश ने एक साथ रेलवे और बैंक की नौकरी निकाल ली।उसके तो दोनों हाथों में लड्डू है।
वाक्य प्रयोग – जन्मदिन पर पिताजी ने मुझे कंप्यूटर दिया और मम्मी ने नया फोन।आज तो मेरे दोनों हाथों में लड्डू है।
वाक्य प्रयोग – सरिता को जुड़वा बच्चे हुए हैं।उसके तो दोनों हाथों में लड्डू है।
वाक्य प्रयोग – सुरेश पैसा भी कमाना चाहता है मगर मेहनत करने से भागता है।उसे तो दोनों हाथों में लड्डू चाहिए।