हार न मानना पर टिप्पणी
उदाहरण: आज आप और हम जो कंप्यूटर लैपटॉप यूज़ करते हैं उसमें जो ऑपरेटिंग सिस्टम है windows. यह bill gates के द्वारा मानवता को मिला है. परंतु जब bill gates widows का idea लेकर funding के लिए निकले थे तब उसे हर जगह से नकार दिया गया था यदि तब bill gates ने हार मान ली होती तो आज आप और हम कंप्यूटर लैपटॉप ना चला पाते शायद. इसलिए कभी भी हार नहीं मानना चाहिए.
In English “never give up”.
हार न मानना का वाक्य में प्रयोग
वाक्य – जिस इंसान का स्वभाव है हार कर भी हार नहीं मानना वही असल में व्यापार करने के योग्य है
वाक्य – शिवम् एक ऐसा व्यक्ति है जो कभी हार नहीं मानता उसका यही गुण है कि आज वह इतना सफल है
वाक्य – इस बार कम अंक से SSC निकालना रह गया मगर मैं हार नहीं मानूंगा और अगले साल पुनः प्रयास करूंगा