आँखें चुराना टिप्पणी
जब आप रास्ते में चलते हैं तो कभी-कभी किसी ऐसे व्यक्ति के सामने आ जाते हैं जिससे आप eye contact नहीं बनाना चाहते। आप उससे आंखें ना मिला कर इधर-उधर देखने लगते हैं. इसी को आंखें चुराना कहते हैं।
दूसरी ओर वह लोग जो बड़े शर्मीले स्वभाव के होते हैं वह भी अक्सर आंखें चुराते हैं। एक नई नवेली दुल्हन भी अपने पति से आंखें चुराती है लाज के कारण।
In English “to avoid”, “to evade”.
आँखें चुराना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – नई नवेली दुल्हन तो अपने पति को देखकर आंखें चुराने लगती है
वाक्य – रमेश इतना शर्मीला है कि वह जिसे देखता है उसी से ही आंखें चुराने लगता है
वाक्य – जब चोर को चोरी करते हुए पकड़ा तो वह सबसे आंखें चुराने लगा
वाक्य – एक दिन मोहल्ले में रमेश दारू पीकर उत्पात मचा रहा था उसके बाद से वह सब से आज तक आंखें चुरा रहा है
वाक्य – आज के जमाने में जब कोई कुछ बुरा होते हुए देखता है तो वह आंखें चुराने लगता है कि मानो कुछ हुआ ही नहीं